लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नालंदा जिले के राजगीर में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहां वे अति पिछड़ा वर्ग के लोगों और छात्रों के साथ संवाद भी करेंगे। इसके बाद वे माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। लौटते समय गयाजी में उनका महिलाओं के साथ जन संवाद का कार्यक्रम होगा।
Published: undefined
राहुल गांधी अपने दौरे की शुरुआत गया से करेंगे। वे सबसे पहले गया एयरपोर्ट पर उतरेंगे। जानकारी के मुताबिक वहां से सीधे ‘माउंटेन मैन’ के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे दशरथ मांझी के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। गया में ही राहुल गांधी महिलाओं के साथ संवाद करेंगे, जिसमें महिलाओं से जुड़े सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
Published: undefined
इसके बाद राहुल गांधी राजगीर रवाना होंगे। यहां राहुल अति पिछड़ा समाज के युवाओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे अत्यंत पिछड़ा वर्ग के नेताओं और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined