देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पूरा देश आजादी के जश्न में सराबोर है। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "हम उन अनगिनत महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में अपना अमूल्य योगदान दिया।"
Published: undefined
खड़गे ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि हम भारत के लोग अब अपने अधिकारों के लिए, संवैधानिक संस्थाओं की सुरक्षा, सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण और भाईचारे के लिए अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। आइए मिलकर इस संघर्ष को आगे बढ़ाएं और हर भारतीय के हितों की रक्षा का संकल्प लें। जय हिन्द
Published: undefined
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से प्राप्त यह स्वतंत्रता, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है, जहां न्याय सत्य और समानता की नींव पर टिका हो और हर हृदय सम्मान और भाईचारे से भरा हो।"
उन्होंने आगे कहा, "इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। जय हिंद, जय भारत!"
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा, सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, "हमारे लाखों वीरों ने हमें आज़ादी दिलाने के लिए अनगिनत बलिदान दिए। उन्होंने हमें लोकतंत्र, न्याय, समानता और आपसी एकता का राष्ट्रीय संकल्प सौंपा। एक व्यक्ति - एक वोट के सिद्धांत के माध्यम से उन्होंने हमें एक समृद्ध लोकतंत्र दिया। अपनी स्वतंत्रता, संविधान और उसके सिद्धांतों की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अटूट है। भारत की जय! भारत की जय!"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined