पंजाब में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई। बारिश और बाढ़ से मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई, जबकि वहीं साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गये हैं। राज्य के 23 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।
Published: undefined
1988 के बाद राज्य में आए सबसे भीषण सैलाब से 23 जिलों में 1.75 लाख हेक्टेयर भूमि पर लगी फसलें नष्ट हो गईं। भारी बारिश के बाद रूपनगर और पटियाला जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है, जबकि सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 7 सितंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
Published: undefined
रूपनगर जिला प्रशासन ने भाखड़ा बांध से पानी छोड़े जाने के मद्देनजर सतलुज नदी के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। कई जिलों में कई घर जमींदोज हो गये हैं। घरों का सामान पानी में बह गया। गांव के लोग नावों के सहारे इधर उधर जा रहे हैं। बाढ़ की वजह से बेहद भयावह स्थिति बन गई है।
Published: undefined
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विशेष गिरदावरी (नुकसान आकलन सर्वे) शुरू कर दिया है।
Published: undefined
मौसम विभाग ने पंजाब में अगले 36 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 12 जिले अमृतसर, गुरदासपुर, मोगा, पठानकोट, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर, पटियाला, मोहाली, कपूरथला, जालंधर और लुधियाना बाढ़ की चपेट में हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined