हालात

दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, सड़कें पानी-पानी, लगा लंबा जाम, इन 15 राज्यों के लिए भी अलर्ट

लगातार हो रही तेज बारिश से कई निचले इलाकों में पानी घरों और दुकानों में घुस गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

दिल्ली में 29 अगस्त को सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण राजधानी के कई इलाकों में जलभराव और यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। मुख्य सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को ऑफिस व अन्य स्थानों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट जारी कर वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

लगातार हो रही तेज बारिश से कई निचले इलाकों में पानी घरों और दुकानों में घुस गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। बारिश ने जहां राजधानी की रफ्तार धीमी कर दी है, वहीं लोगों को उमस से राहत भी मिली है।

Published: undefined

उधर, अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 29 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 29 अगस्त को तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान तेलंगाना में भारी बारिश और अगले 6 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Published: undefined

2 और 3 सितंबर को केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 29 और 30 अगस्त को आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु और केरल में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined