कर्नाटक के यादगीर जिले में लगातार हो रही बारिश से कई मकान ढह गए। इस दौरान करीब नौ घरों को नुकसान पहुंचा है। डिप्टी कलेक्टर ने शनिवार को बारिश से प्रभावित हुए गांव का दौरा किया। डिप्टी कलेक्टर ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें मुआवजे का आश्वासन दिया।
वहीं, जिला कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ सहित एक टीम ने यादगीर तालुक के पगलपुरा गांव का दौरा किया।
डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुशीला बी. ने अपने इस दौरे पर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने बताया कि यादगीर जिले में नौ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इन घरों की छतें और दीवारें ढह गई हैं, सभी घरों को नुकसान हुआ है। घरों में रखे अनाज को नुकसान हुआ है। जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Published: undefined
डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के नियमों के अनुसार पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यारागोल, पगलपुरा और उल्लेसुगुरा गांवों का दौरा किया गया। इसमें पाया गया कि बारिश से घरों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश के दौरान पगलपुरा गांव के एरन्ना गौड़ा के घर की छत ढह गई। परिवार रात में घर के बाहर रहा। गनीमत रही कि परिवार को किसी भी तरह की खतरनाक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि घर की छत उस समय गिरी, जब एरन्ना गौड़ा और उनकी पत्नी घर के बाहर थे। छत ढहने से घर में रखा अनाज और रोजमर्रा की जरूरत का सामान नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि घर की छत मिट्टी से बनी थी। यह घर 40-45 साल पहले बना था, घर ढहने के बाद परिवार अपने भाई के यहां चला गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined