हालात

रामलला के दर्शन नहीं करेंगे MNS प्रमुख राज ठाकरे, भारी विरोध के बीच स्थगित करना पड़ा अयोध्या का कार्यक्रम

राज विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने किया था, जिन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर राज ठाकरे माफी नहीं मांगते तो उनके लाखों समर्थक 5 जून को अयोध्या में उनके प्रवेश को रोक देंगे।

Getty Images
Getty Images 

पिछले कुछ वक्त से खबर आ रही थी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अयोध्या की यात्रा करेंगे। अब इस यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। राज ठाकरे ने घोषणा की है कि उन्होंने 5 जून को अपनी अयोध्या यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।

इस फैसले के बीच की वजह उत्तर प्रदेश और अन्य उत्तरी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध है। वे 2008 में मनसे आंदोलन के दौरान उत्तर भारतीयों के साथ हुए व्यवहार के लिए राज ठाकरे से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

राज विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने किया था, जिन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर राज ठाकरे माफी नहीं मांगते तो उनके लाखों समर्थक 5 जून को अयोध्या में उनके प्रवेश को रोक देंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined