
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बुधवार तड़के एक हार्डवेयर दुकान में हुए जोरदार धमाके और आग की घटना में एक दुकानदार की मौत हो गई। हादसा निजामपुर रोड स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में करीब रात 2 बजे हुआ।
Published: undefined
खेतड़ी नगर थाना प्रभारी कैलाश चंद के मुताबिक, “रात करीब 2 बजे दुकान में धमाका हुआ। पुलिस की टीम उस समय गश्त पर थी और सूचना मिलते ही 5 से 7 मिनट में मौके पर पहुंच गई।”
Published: undefined
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति दुकान के बाहर सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Published: undefined
धमाके के बाद दुकान में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग और विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published: undefined
घटना के बाद निजामपुर रोड इलाके में दहशत फैल गई। आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
Published: undefined
पुलिस ने मृतक की पहचान और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined