हालात

राजस्थान ने 'ब्लैक फंगस' को महामारी घोषित किया, देश के 7 राज्यों में फैला, महाराष्ट्र-दिल्ली में कहर

राजस्थान में ब्लैक फंगस के 100 केस सामने आ चुके हैं। लगातार सामने आ रहे ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे महामारी घोषित करने के साथ ही इसके इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाने का भी निर्णय लिया है।

फोटोः विपिन
फोटोः विपिन 

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अब ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस देश में नई मुसीबत बनता जा रहा है। अब तक सात राज्यों में ब्लैक फंगस के फैलने की खबर है। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र शामिल हैं। महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हालात भयावह होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में तो अब तक इससे 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: undefined

इस बीच राजस्थान सरकार ने राज्य के कई जिलों में ब्लैक फंगस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए बुधवार को इसे महामारी घोषित कर दिया। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने कहा कि ब्लैक फंगस कोविड-19 के दुष्प्रभाव के रूप में उभरा है और चूंकि इनका उपचार भी एक जैसा है, इसलिए इसे राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत एक महामारी और उल्लेखनीय बीमारी के रूप में घोषित किया गया है, जैसा कि पहले कोविड के लिए किया गया था।

Published: undefined

बता दें कि अब तक राजस्थान में ब्लैक फंगस के 100 केस सामने आ चुके हैं। लगातार सामने आ रहे ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे महामारी घोषित करने के साथ ही इसके इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाने का भी निर्णय लिया है। साथ ही सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को इसकी पहचान और इलाज की संपूर्ण व्यवस्था करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ