राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फसलों की खरीद को लेकर मंगलवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
Published: undefined
गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ बीजेपी सरकार के कार्यकाल में किसानों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सरसों की उपज बाजार में आ चुकी है परन्तु अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू तक नहीं हुई है। गेहूं की अभी कटाई भी नहीं हुई परन्तु गेहूं की एमएसपी पर खरीद का पंजीयन शुरू कर दिया गया है।’’
उन्होंने कहा,‘‘हालांकि बीजेपी ने गेहूं की एमएसपी 2700 रुपये करने की बात अपने घोषणा पत्र में की थी जो अभी तक पूरी नहीं की है। पहले मूंगफली की सरकारी खरीद में भी भ्रष्टाचार की शिकायतें आई थीं।’’
Published: undefined
गहलोत ने कहा,‘‘यह सरकार किसानों को न बिजली दे पा रही है, न पानी और न ही उपज का सही दाम। ऐसा लगता है राजस्थान के किसानों को भाजपा सरकार ने केन्द्र सरकार की ही भांति अपने हाल पर ही छोड़ दिया है। राजस्थान के किसान अपने को उपेक्षित एवं ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब इस ओर ध्यान देना चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined