राजस्थान के जैसलमेर जिले में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के गेस्ट हाउस के प्रबंधक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चांधन इलाके में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के प्रबंधक के पद पर तैनात है।
Published: undefined
जैसलमेर के एसपी अभिषेक शिवहरे ने जैसलमेर में DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर को पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने पर कहा, "वे DRDO पर पदस्थापित थे। कल उन्हें गिरफ्तार किया गया और अब संयुक्त जांच दल इसकी तहकीकात कर रही है। इनका नाम महेंद्र है और ये DRDO गैस्ट हाउस में थे। वहां कौन आ रहा है और कौन जा रहा है, ऐसी संवेदनशील जानकारी को लीक करने के संदेह में उन्हे गिरफ्तार किया गया है। इनके पास 2 मोबाइल मिले हैं। प्रारंभिक है कि ये सभी जानकारियां मोबाइल के जरिए भेज रहे थे।"
Published: undefined
डीआरडीओ जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण करता है और इस प्रक्रिया में शामिल विशेषज्ञ और अधिकारी गेस्ट हाउस में ठहरते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined