हालात

टिकैत ने दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया, लाल किले पर झंडा लगाने की निंदा की

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों ने योजना को बदलने के लिए कई बार दिल्ली पुलिस से आग्रह किया, लेकिन वे कागजों पर जोर देते रहे। प्रदर्शनकारियों के लाल किले में प्रवेश करने और वहां एक झंडा फहराने के बारे में टिकैत ने कहा कि वह ऐसी गतिविधि का समर्थन नहीं करते।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने मंगलवार को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर एक झंडा फहराने की घटना की निंदा की और दिल्ली पुलिस पर 'लापरवाही' का आरोप लगाया। ट्रैक्टर रैली से लौटने के बाद बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, "आज जो कुछ भी हुआ वह दिल्ली पुलिस की ओर से लापरवाही के कारण हुआ। उन्होंने हमारा समर्थन नहीं किया और वे बड़ी संख्या में किसानों को नियंत्रित करने में असमर्थ थे।"

Published: undefined

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों ने योजना को बदलने के लिए कई बार दिल्ली पुलिस से आग्रह किया, लेकिन वे कागजों पर जोर देते रहे। प्रदर्शनकारियों के लाल किले में प्रवेश करने और वहां एक झंडा फहराने के बारे में पूछे जाने पर टिकैत ने कहा, "मैं इस तरह की गतिविधि का समर्थन नहीं करता। हम ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"

Published: undefined

बता दें कि आज गणतंत्र दिवस पर आंदोलनकारी किसानों द्वारा दिल्ली में निकाली गई किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हजारों की संख्या में किसान आईटीओ पहुंच गए और वहां सुरक्षा बलों द्वारा रोके जाने पर उनके साथ उनकी झड़प हो गई। इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में किसानों का जत्था लाल किले में पहुंच गया और किले की प्राचीर पर चढ़कर अपना झंडा लगा दिया।

Published: undefined

गौरतलब है कि आज दिन भर चले हंगामे के दौरान किसानों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर आंसू-गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया। फिलहाल आईटीओ चौराहे के पास दिल्ली पुलिस से भिड़ने वाले किसान अब गाजीपुर में दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर वापस लौट गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में सुबह से धुंध की चादर, अक्षरधाम इलाके में 422 पहुंचा AQI, सांस लेना मुश्किल

  • ,
  • रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली', वेणुगोपाल बोले- लोकतंत्र पर हमला, हम नहीं रहेंगे चुप

  • ,
  • तनातनी-खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के मेयर पर जताया भरोसा

  • ,
  • दूसरा टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

  • ,
  • दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार