हालात

आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर, रेटिंग एजेंसी ICRA ने मौजूदा वर्ष में जीडीपी में नुकसान का अनुमान बढ़ाकर 11% किया

रेटिंग एजेंसी आईसीआरए (इक्रा) ने भारत की जीडीपी का अनुमान घटाकर -11 फीसदी कर दिया है। पहले इक्रा ने पूरे साल के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान -9.5 फीसदी लगाया था। यानी अब एजेंसी को लगता है कि भारत की अर्थव्यवस्था को कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images SOPA Images

देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बुरी खबर आई है। सोमवार को रेटिंग एजेंसी इक्रा (आईसीआरए) ने भारत की जीडीपी का नया अनुमान जारी किया। इसमें इक्रा ने भारत की जीडीपी में गिरावट को बढ़ाकर 11 फीसदी कर दिया है। पहले इक्रा ने भारत की पूरे साल की जीडीपी में 9.5 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था। लेकिन अब एजेंसी को लगता है कि हालात बहुत खराब हैं और पूरे वित्त वर्ष के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को 11 फीसदी का नुकसान होगा।

Published: undefined

हालांकि इक्रा ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था में होने वाले नुकसान का अनुमान 12.4 फीसदी ही रखा है। कई बिजनेस अखबारों और चैनलों के विशेषज्ञों के पोल में दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था को 8 से 15.6 फीसदी नुकसान का अनुमान लगाया गया था। ध्यान रहे कि इस साल की पहली तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था ने 23.9 फीसदी का गोता खाया था।

Published: undefined

इक्रा की प्रधान इकोनॉमिस्ट अदिति नय्यर ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि, “भारत में कोरोना महामारी का असर बीते 6 माह से जारी है, हमें लगता है कि आर्थिक संकेतक अब इस संकट से निपटने लगे हैं, ऐसे में धीरे-धीरे हालात पटरी पर आएंगे लेकिन अब कोरोना बाद के दौर का एक नया नॉर्मल ही सामने आएगा।”

इक्रा ने इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई है और तीसरी तिमाही के लिए अपने पूर्व के अनुमान -5.4 फीसदी को बढ़ाकर -2.3 फीसदी कर दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined