आईपीएल विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के प्रमुख तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ अब एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जयपुर में मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के 27 वर्षीय क्रिकेटर पर पहले से ही गाजियाबाद की एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगा रखा है। महिला ने आरोप लगाया है कि दयाल से उसका पांच साल रिश्ता रहा और इस दौरान यश ने शादी का वादा करके उसका यौन शोषण किया।
Published: undefined
जयपुर के सांगानेर सदर के थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि ताजा प्राथमिकी बुधवार को दर्ज की गई। उन्होंने शुक्रवार को बताया, "यश दयाल के खिलाफ पास्को (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।" उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
Published: undefined
जैमन के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दयाल ने पहली बार 2023 में उसके साथ दुष्कर्म किया था जब वह 17 साल की थी। आरोप है कि इसी साल अप्रैल में सीतापुरा इलाके के एक होटल में भी ऐसा ही हुआ था। अधिकारी के अनुसार, "पीड़िता ने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने उसके करियर में मदद और सहयोग का वादा किया था। उसने इस साल अप्रैल में आईपीएल के लिए जयपुर में रहते हुए उससे संपर्क किया और उसे होटल में बुलाया, जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया।"
Published: undefined
उत्तर प्रदेश के मध्यम गति के गेंदबाज यश दयाल भारतीय घरेलू क्रिकेट में जाना-माना गेंदबाज है। उसने 2018 में उत्तर प्रदेश के लिए पदार्पण किया और तब से 27 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें 84 विकेट लिए हैं। उसने 71 टी20 मैचों में 66 विकेट लिए हैं। दयाल ने 2022 में गुजरात टाइटन्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और फिर आरसीबी में शामिल हो गया। आरसीबी ने 2024 की खिलाड़ियों की नीलामी में पांच करोड़ रुपये में खरीदा। आरसीबी ने इस साल के सत्र के लिए भी दयाल को अपनी टीम में बनाए रखा और वह रजत पाटीदार की कप्तानी में ट्रॉफी जीतने वाली टीम का अहम सदस्य था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined