हालात

लाल किला विस्फोट: आरोपी डॉ. उमर के घर को किया गया ध्वस्त, पुलवामा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई

आरोप है कि उमर विस्फोटकों से लदी हुंदै आई20 कार चला रहा था। विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए डीएनए नमूनों के डॉ. उमर की मां के नमूनों से मिलान के बाद उसकी पहचान की पुष्टि हुई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट करने वाली कार के चालक डॉ. उमर नबी के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित मकान को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को की गई।

Published: undefined

सोमवार रात लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।

आरोप है कि उमर विस्फोटकों से लदी हुंदै आई20 कार चला रहा था। विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए डीएनए नमूनों के डॉ. उमर की मां के नमूनों से मिलान के बाद उसकी पहचान की पुष्टि हुई।

Published: undefined

जांचकर्ताओं ने बताया कि उमर को अपने क्षेत्र के अकादमिक रूप से कुशल पेशेवर के रूप में जाना जाता था। वह पिछले दो साल में कथित तौर पर कट्टरपंथी बन गया था। उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी संदेश भेजने वाले कई समूहों में शामिल हो गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined