हालात

कोरोना को लेकर बिहार से आई राहत वाली खबर! संक्रमितों की संख्या में कमी, 24 घंटे में 7,752 नए मरीज आए सामने

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में 1,485 संक्रमित हैं, जबकि पूर्णिया में 409, वैशाली में 437 तथा नालंदा में 551 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 97,664 नमूनों की जांच की गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना की रफ्तार अब कम हुई है। गुरुवार को राज्यभर में 7,752 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिसमें सिर्फ पटना के 1,485 लोग शामिल हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 90 संक्रमितों की मौत हुई है। इस बीच, सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 10 दिनों तक और बढ़ाते हुए 25 मई तक कर दी है।

Published: undefined

बिहार में बुधवार को 9,863 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी जबकि 74 संक्रमितों की मौत हुई थी।

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में 1,485 संक्रमित हैं, जबकि पूर्णिया में 409, वैषाली में 437 तथा नालंदा में 551 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 97,664 नमूनों की जांच की गई है।

Published: undefined

राज्य में पिछले 24 घंटे में 11,008 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। इस दौरान राज्य में 90 संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कुल 3,593 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में रिकवरी रेट 84.15 प्रतिशत दर्ज किया गया।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,752 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 96,277 हो गई है। इस बीच, सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 25 मई तक बढ़ा दी है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने गुरुवार को स्वयं इसकी जानकारी ट्वीट कर दी।

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले को कम करने पहले पांच मई से राज्यभर में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसकी अवधि 15 मई को समाप्त हो रही है। इसके बाद फिर से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

Published: undefined

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को लॉकडाउन के बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए लिखा, "आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अत: बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined