पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सबको दहला दिया। दनियावां–हिलसा स्टेट हाईवे पर यात्रियों से भरी ऑटो और एक हाइवा ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े।
Published: undefined
जानकारी के अनुसार, मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेरा मलामा गांव के रहने वाले थे। वे ऑटो से पटना गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास जैसे ही ऑटो पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर ट्रक से हुई थी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में सात महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
Published: undefined
हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इस बीच ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपी वाहन और चालक का सुराग लगाया जा सके।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined