उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार सुबह को एक मकान की कच्ची छत गिर गई। इस हादसे में छत के मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Published: undefined
उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर (एसडीएम सदर) परमानंद झा ने बताया कि रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि नगर कोतवाली इलाके के नियाज़ीपुर गांव में बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया।
Published: undefined
एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि मकान की कच्ची छत के गिरने से उसके मलबे के नीचे दबने से कविता (26) और उनकी बेटी मानसी (6) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि घायल पुरुष सदस्य अक्षय (28) को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
बता दें कि उत्तर भारत में लगातार कई दिनों से बारिश का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली में तो बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारी बारिश से पूरी दिल्ली पानी-पानी हो गई है। कई सड़कों पर कई मीटर तक जलभराव हो गया है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी कई दिनों से लगातार बारिश जारी है। दिल्ली से सटे पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी लगातार भारी बारिश जारी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined