हालात

JNU के लपाता छात्र नजीब अहमद मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट का फैसला टला, अब 30 जून को आएगा आदेश

छात्र नजीब अहमद की मां फातिमा नफीस द्वारा 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए अपने बेटे के मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती दी गई थी। उन्होंने अपने बेटे के मामले की फिर से जांच की मांग की थी।

JNU के लपाता छात्र नजीब अहमद मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट का फैसला टला, अब 30 जून को आएगा आदेश
JNU के लपाता छात्र नजीब अहमद मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट का फैसला टला, अब 30 जून को आएगा आदेश फोटोः सोशल मीडिया

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के लापता छात्र नजीब अहमद के मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ याचिका पर दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट का फैसला टल गया है। अब इस मामले में 30 जून को अदालत अपना फैसला सुनाएगी। छात्र नजीब अहमद की मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले में एक याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी है।

Published: undefined

दरअसल, छात्र नजीब अहमद की मां फातिमा नफीस द्वारा 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए अपने बेटे के मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती दी गई थी। उन्होंने अपने बेटे के मामले की फिर से जांच की मांग की थी। सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा था कि वह नजीब का पता लगाने में असमर्थ है और उसके लापता होने में एबीवीपी कार्यकर्ताओं की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं है।

Published: undefined

नजीब के लापता होने के मामले में आरोप लगाया गया था कि 14 अक्टूबर 2016 को जेएनयू के एक छात्रावास में नजीब अहमद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था। उसके बाद से ही वह लापता हो गया। नजीब के गायब होने के मामले में छात्र संगठनों और कई मानवाधिकार संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद मामले को सीबीआई को सौंपा गया था।

Published: undefined

नजीब अहमद 15 अक्टूबर 2016 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के माही-मांडवी छात्रावास से लापता हो गया था। उस समय उसकी उम्र 27 वर्ष थी। इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की गई थी, लेकिन वह भी नजीब अहमद का कोई पता नहीं लगा पाई। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उसका पता लगाने में विफल रहने के बाद मामला बंद कर दिया था और क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। इसी के खिलाफ नजीब की मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined