हालात

RTI से दिल्ली में पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ने का खुलासा, संदीप दीक्षित ने कहा- केजरीवाल को ठेके ही चाहिए

कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली में धीरे-धीरे टैंकर माफिया वापस आने लगा है जो पहले कुछ वक्त के लिए हटा था। पानी का माफिया कहीं भी बिना राजनितिक संरक्षण के नहीं चल सकता, इसमें किसका हाथ है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

एक ताजा आरटीआई में खुलासा हुआ है कि दिल्ली में जहां 2014-15 में कुल 567 पानी के टैंकर चलते थे, वहीं 2021-22 में इनकी संख्या बढ़कर 891 हो गई है। इस आरटीआई को साझा करते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला और कहा कि केजरीवाल को बस ठेके ही चाहिए। दिल्ली मॉडल कट्टर ठेकेदारी है।

दरअसल आरटीआई में एक सवाल पूछा गया कि 1 जनवरी 2015 और 31 दिसंबर 2021 को दिल्ली जल बोर्ड से जो पानी की आपूर्ति उपभोक्ताओं को की जाती थी, इनमें कितने टैंकर दिल्ली जल बोर्ड के अपने हैं और कितने किराए पर लिए गए हैं? आरटीआई में इस सवाल के जवाब में कहा गया कि 1 जनवरी 2015 को दिल्ली जल बोर्ड द्वारा कुल 567 टैंकरों से पानी की आपूर्ति उपभोक्ताओं को की जाती थी। इसमें से जल बोर्ड के अपने 83, किराए पर 484 पानी टैंकर चलते थे। 31 दिसंबर 2021 में कुल 891 टैंकरों से पानी की आपूर्ति हुई, इनमें से जल बोर्ड के 199 और किराए पर 692 टैंकर शामिल हैं।

Published: 12 Oct 2022, 11:01 PM IST

इसके बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली से पानी के टैंकर खत्म कर दूंगा, लेकिन सच यह है कि 2014-15 में दिल्ली सरकार के अपने 83, किराये पर 484 पानी टैंकर चलते थे, यानी कुल 567 टैंकर। वहीं 2021-22 में सरकारी टैंकर 199 और किरायेए पर 692 यानी कुल 891 टैंकर हो गए। साफ है कि केजरीवाल को ठेके ही चाहिए। कट्टर ठेकेदारी, ये है दिल्ली मॉडल।

संदीप दीक्षित ने कहा, "इसके दो-तीन कारण हैं, हमारी सरकार के दौरान राजधानी में 920 एमजीडी पानी की कैपेसिटी छोड़ कर गए थे। इसके बाद दिल्ली में अलग-अलग तरीके से पानी आना था। अब ऐसा हो गया है कि पिछले 8 सालों में एक एमजीडी पानी बढ़ा नहीं है। जब आप ट्रीटमेंट की कैपेसिटी बढ़ाएंगे नहीं तो पानी सप्लाई नहीं कर सकते। पानी की कमी लगातार होती जा रही है।"

Published: 12 Oct 2022, 11:01 PM IST

कांग्रेस नेता ने कहा, "दिल्ली जल बोर्ड के पास पैसा नहीं है, इस कारण सिस्टम ठीक नहीं हुआ और इस वजह से टैंकर के माध्यम से पानी जा रहा है। दिल्ली के बाहरी इलाकों नरेला, बुराड़ी, जहांगीरपुरी में आपको निजी ट्रैक्टर और पानी के टैंकर दिखेंगे। धीरे-धीरे टैंकर माफिया वापस आने लगा है जो पहले कुछ वक्त के लिए हटा था। पानी का माफिया कहीं भी बिना राजनितिक संरक्षण के नहीं चल सकता, इसमें किसका हाथ है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, "मुझे यह भी जानकारी मिली है कि दिल्ली जल बोर्ड के वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन से भी यह लोग पानी ले रहे हैं। मेरे पास तीन जगहों की रिपोर्ट है।"

Published: 12 Oct 2022, 11:01 PM IST

हालांकि इस आरटीआई से जुड़े सवाल पूछे जाने पर दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, "मुझे लगता है पहले जो पानी टैंकर के माध्यम से दिया जाता था उसकी पहुंच बहुत दूर-दूर थी। उदाहरण के तौर पर संगम विहार में 15 से 20 दिनों में एक बार पानी दिया जाता था। लोग निजी पानी टैंकरों से पानी खरीदते थे, लेकिन यदि कहीं पानी की समस्या है तो एक अन्य माध्यम से जल्द पानी पहुंचाया जाए और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 12 Oct 2022, 11:01 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 12 Oct 2022, 11:01 PM IST