हालात

'अग्निपथ' योजना पर बवाल: यूपी के बलिया में रेल पटरियों पर पहुंचे उग्र युवा, प्रशासन ने प्रदर्शन करने से रोका

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पीछे खदेड़ दिया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

यूपी के बलिया पुलिस ने शुक्रवार सुबह कुछ स्थानीय युवाओं के प्रयासों को विफल कर दिया, जो सशस्त्र बलों में अल्पकालिक भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे।

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पीछे खदेड़ दिया है।

Published: undefined

इस बीच, बिहार में प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेनों पर किए गए हमलों के कारण चंदौली के दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर ट्रेन की आवाजाही पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक कुछ रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है जबकि कुछ ट्रेनों में देरी हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined