हालात

अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी का आरोप, कहा- उसके कई बूथ एजेंट को पुलिस ने हिरासत में लिया

वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 2 और 3 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि संज्ञान ले चुनाव आयोग। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

ल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव का मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे।वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 2 और 3 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि संज्ञान ले चुनाव आयोग। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

Published: undefined

गौरतलब है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में समाजवादी पार्टी के चिह्न पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी।

उप चुनाव में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी, वहीं राज्‍य के मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी यहां मतदाताओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट पर दस उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव से दूरी बनाई है। अलबत्ता कांग्रेस ने सपा को समर्थन दिया है। इस चुनाव में बीजेपी ने चंद्रभानु प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined