समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अप्रत्यक्ष रूप से आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि संघी साथियों को 100 साल पूरे होने पर अंग्रेजों को धन्यवाद देना चाहिए। क्योंकि कुछ संगठन अंग्रेजों ने बनाए थे, ताकि भारत को धार्मिक आधार पर विभाजित किया जा सके। दरअसल पीएम मोदी ने शुक्रवार को आरएसएस के 100 साल पूरे होने को दुनिया के सबसे बड़े एनजीओ की बेहद गौरवशाली और शानदार यात्रा बताया और इसके स्वयंसेवकों की सराहना की। माना जा रहा है कि अखिलेश का तंज पीएम मोदी के इसी भाषण पर था।
Published: 15 Aug 2025, 8:24 PM IST
लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ये संघी साथियों का समूह... मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी के गठन के बाद पार्टी प्रमुख बने व्यक्ति ने पहले अधिवेशन में यह निर्णय लिया था कि पार्टी की राजनीतिक विचारधारा समाजवादी व धर्मनिरपेक्ष होगी।”
अखिलेश यादव ने कहा, "100 साल पूरे होने पर उन्हें अंग्रेजों को धन्यवाद देना चाहिए। क्योंकि, हमने सुना है और कुछ इतिहासकारों ने लिखा भी है कि कुछ संगठन अंग्रेजों ने बनाए थे ताकि 'भारत' को धार्मिक आधार पर बांटा जा सके, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच खाई पैदा की जा सके। इसलिए संघी साथियों, जिनकी मूल विचारधारा समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष है, उन्हें इसे याद रखना चाहिए।”
Published: 15 Aug 2025, 8:24 PM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "इस मुख्यमंत्री ने पूरी बीजेपी को गच्चा दिया है। न तो वह बीजेपी के सदस्य हैं और न ही उन्हें बीजेपी की विचारधारा पसंद है। उन्होंने सिर्फ कुर्सी पर बैठने के लिए बीजेपी की सदस्यता ली है। असल में अगर किसी ने बीजेपी को बेवकूफ बनाया है तो वह यही मुख्यमंत्री हैं।"
बिहार की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर निर्वाचन आयोग को दिए गए शीर्ष अदालत के निर्देश पर अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे खुशी है कि उच्चतम न्यायालय ने कम से कम लोकतंत्र को बचाने के लिए काम किया। बीजेपी को वोटों का बंटवारा करने का हुनर आता है और इस फैसले के बाद राजनीतिक दल बूथ स्तर पर अपने वोट बचा पाएंगे।"
Published: 15 Aug 2025, 8:24 PM IST
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जो लोग जनसांख्यिकी की बात कर रहे हैं, उन्हें यह जरूर बताना चाहिए कि वर्तमान समय में 'भारत' का क्षेत्रफल कितना है। यादव ने कहा, "बीजेपी बताए कि 2014 में 'भारत' का क्षेत्रफल कितना था और आज 2025 में भारत का क्षेत्रफल कितना है?यादव ने कहा, "अब सोचिए कि हमारी (भारत की) कितनी जमीन छीनी गई है। जो लोग जनसांख्यिकी की बात कर रहे हैं, उन 'संघी साथियों को' यह ज़रूर बताना चाहिए कि भारत का क्षेत्रफल कितना है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों को अवैध घुसपैठ के जरिए देश की जनसांख्यिकी बदलने की एक पूर्व-नियोजित साजिश” के खिलाफ आगाह किया था, जिसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिलेश यादव ने यह बात कही।
Published: 15 Aug 2025, 8:24 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Aug 2025, 8:24 PM IST