हालात

सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों पर लगाया वीजा बैन, जानें प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान क्यों किया लिया ये फैसला?

सऊदी सरकार के मुताबिक यह फैसला पिछले साल हजारों लोगों की मौत को ध्यान में रखकर लिया है। पिछले साल हज के दौरान भगदड़ में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादा संख्या अनाधिकृत हज यात्रियों की संख्या ज्यादा थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों को बड़ी झटका दिया है। सऊदी अरब ने 14 देशों के वीजा पर बैन लगा दिया है। सऊदी अरब की सरकार का यह अस्थायी बैन बिजनेस और फैमिली वीजा के साथ-साथ उमराह वीजा भी लागू होगा।

Published: undefined

गौरतलब है कि सऊदी सरकार ने यह बैन इसलिए लगाया है कि बिना रजिस्ट्रेशन के इन देशों के लोग हज में शामिल नहीं हो सके। हज में शामिल होने से रोकने के लिए यह बैन लगाया गया है। इस वजह से इस साल भारत, पाकिस्तान समेत 14 देशों के मुसलमान भाई हज पर नहीं जा सकेंगे। हालांकि यह वीजा बैन अस्थायी है और इस साल मध्य जून हज पूरा होने तक ही जारी रहेगा। उसके बाद वीजा प्रोग्राम को फिर से सामान्य तौर पर लागू कर दिया जाएगा।

सऊदी अरब के अधिकारियों ने कहा कि उमराह वीजा के लिए विदेशी इस महीने की 13 तारीख यानी 13 अप्रैल तक ही आ सकते हैं। 13 अप्रैल के बाद उमराह वीजा को रोक दिया जाएगा।

Published: undefined

सऊदी सरकार के मुताबिक यह फैसला पिछले साल हजारों लोगों की मौत को ध्यान में रखकर लिया है। पिछले साल हज के दौरान भगदड़ में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादा संख्या अनाधिकृत हज यात्रियों की संख्या ज्यादा थी। ऐसे में इस साल इस अस्थायी वीजा बैन के फैसले के पीछे का कारण बिना रजिस्ट्रेशन वाले हज यात्रियों को रोकना है।

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हज के दौरान व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए 14 देशों के वीजा नियमों में बदलाव किया है। सऊदी अरब ने जिन देशों में वीजा बैन लगाया है, उनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, इराक, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया और यमन शामिल हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined