बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने जेडीयू विधायक डॉ. संजीव के आरजेडी में शामिल होने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण वह खुद मौके पर नहीं पहुंच पाए, लेकिन ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया। तेजस्वी ने कहा कि डॉ. संजीव को हमने ऑनलाइन सदस्यता दिलाई है। वह हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं।
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या और भी एनडीए विधायक आरजेडी में शामिल होंगे, तो तेजस्वी ने कहा कि बहुत लोग इच्छुक हैं आरजेडी में आने के लिए। जैसे-जैसे सबकुछ तय होगा, आप लोगों को सूचित कर दिया जाएगा। इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है, सबके सामने खुलासा होगा।
Published: undefined
विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही सहमति बन जाएगी। महागठबंधन में सीटों का बंटवारा बहुत जल्दी हो जाएगा और इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। चुनाव आयोग की बैठक को लेकर तेजस्वी ने कहा कि यह उनकी नियमित प्रक्रिया है। उन्होंने इस पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार किया।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हालिया घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पार्टी का एकमात्र एजेंडा अफवाह फैलाना, झूठ फैलाना, नफरत फैलाना और दंगा-फसाद करना है, यही चाल और चरित्र है। कांग्रेस नेता उदित राज के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर दिए गए बयान को लेकर तेजस्वी ने कहा कि इस पर वह कुछ नहीं कहेंगे। हालाकि, तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक आरएसएस का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की युवाओं से प्रस्तावित वर्चुअल मीटिंग को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि काम कब करेंगे? 'मन की बात', 'दिल की बात' और 'चुनाव की बात' ही करेंगे। जब चुनाव आता है तो बातें करते हैं, चुनाव खत्म होता है तो कोई बात नहीं करते। बेरोजगारी सबसे ज्यादा बिहार में है, लेकिन उस पर कभी एक शब्द भी नहीं कहा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined