हालात

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी, बर्फीली हवाओं ने राजधानी की फिजा को बनाया और सर्द, मौसम को लेकर IMD का अलर्ट

दिल्ली में बर्फीली हवाओं से सर्दी तेज हो गई है, रात का तापमान गिरा है। इस बीच प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लए कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। उत्तर-पश्चिमी दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं ने राजधानी की फिजा को और सर्द बना दिया है। खासतौर पर रात के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह और देर रात कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है।

Published: undefined

तापमान में गिरावट, रातें ज्यादा सर्द

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार, 26 दिसंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। गुरुवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब एक डिग्री कम रहा। रात के समय ठंड बढ़ने से लोग गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा लेते नजर आए।

Published: undefined

अगले दो दिन कोहरे की चेतावनी

कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है। खासकर सुबह के वक्त दृश्यता कम होने की संभावना है, जिसका असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ सकता है। वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Published: undefined

दिन में राहत, धूप से तापमान संभला

हालांकि, दिन के समय हालात कुछ राहत भरे बने हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन में हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन तेज धूप निकलने की भी संभावना है। इसी वजह से अधिकतम तापमान अभी सामान्य से ऊपर बना हुआ है। दोपहर के समय खिली धूप से ठंड का असर कुछ कम महसूस होता है और लोग खुले में धूप सेकते नजर आते हैं।

Published: undefined

प्रदूषण में अस्थायी सुधार

सर्दी के बीच दिल्ली की हवा को लेकर एक राहत की खबर भी है। लगातार दूसरे दिन राजधानी में प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। दिन भर तेज धूप और हवा चलने से वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला। फिलहाल दिल्ली का एक्यूआई 286 रिकॉर्ड किया गया है, जो खराब श्रेणी में आता है, लेकिन पहले के मुकाबले स्थिति बेहतर मानी जा रही है।

Published: undefined

फिर बिगड़ सकती है हवा की सेहत

हालांकि यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकेगी या नहीं, इसे लेकर चिंता बनी हुई है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगर हवा की रफ्तार कम होती है तो अगले 24 घंटों में प्रदूषण का स्तर फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का भी मानना है कि मौसम में बदलाव के साथ प्रदूषण दोबारा बढ़ सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • यूपी: बलिया में विवाद के बाद दुकानदार की गोली मारकर हत्या, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: जयपुर में रेलिंग विवाद को लेकर पथराव, कई पुलिसकर्मी के सिर फूटे, भारी पुलिस बल तैनात

  • ,
  • रांची: पर्ल आर्किड अपार्टमेंट में अचानक लगी आग से मची अफरा-तफरी, 12वीं मंजिल से उठा धुआं

  • ,
  • डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि, कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके नेतृत्व ने अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र को मजबूती दी

  • ,
  • राजस्थान के चौमूं में मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर बवाल, पुलिस और मौके पर मौजूद भीड़ के बीच हिंसक झड़प