
देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। उत्तर-पश्चिमी दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं ने राजधानी की फिजा को और सर्द बना दिया है। खासतौर पर रात के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह और देर रात कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है।
Published: undefined
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार, 26 दिसंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। गुरुवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब एक डिग्री कम रहा। रात के समय ठंड बढ़ने से लोग गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा लेते नजर आए।
Published: undefined
कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है। खासकर सुबह के वक्त दृश्यता कम होने की संभावना है, जिसका असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ सकता है। वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Published: undefined
हालांकि, दिन के समय हालात कुछ राहत भरे बने हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन में हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन तेज धूप निकलने की भी संभावना है। इसी वजह से अधिकतम तापमान अभी सामान्य से ऊपर बना हुआ है। दोपहर के समय खिली धूप से ठंड का असर कुछ कम महसूस होता है और लोग खुले में धूप सेकते नजर आते हैं।
Published: undefined
सर्दी के बीच दिल्ली की हवा को लेकर एक राहत की खबर भी है। लगातार दूसरे दिन राजधानी में प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। दिन भर तेज धूप और हवा चलने से वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला। फिलहाल दिल्ली का एक्यूआई 286 रिकॉर्ड किया गया है, जो खराब श्रेणी में आता है, लेकिन पहले के मुकाबले स्थिति बेहतर मानी जा रही है।
Published: undefined
हालांकि यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकेगी या नहीं, इसे लेकर चिंता बनी हुई है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगर हवा की रफ्तार कम होती है तो अगले 24 घंटों में प्रदूषण का स्तर फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का भी मानना है कि मौसम में बदलाव के साथ प्रदूषण दोबारा बढ़ सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined