हालात

बिहार से शर्मसार कर देने वाली तस्वीर! अस्पताल से ठेले पर शव ले गए परिजन, एंबुलेंस देने से अस्पताल ने किया इनकार

शहदीप रॉय के मौत के बाद परिजनों ने शव को घर ले जाने के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस की मांग की, लेकिन एंबुलेंस खराब होने की बात कह कर नहीं दी गई। परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल में कई एंबुलेंस मौजूद थीं, बावजूद इसके उन्हें एंबुलेंस नहीं दी गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार के कटिहार में मानवता को शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है। सदर अस्पताल से एक बार फिर परेशान करने वाली तस्वीर सामने आई है। ताजा मामला कटिहार नया टोला फुलवाड़ी के रहने वाले शहदीप रॉय से जुड़ा है। उन्हें जॉनडिस हुआ था। परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

शहदीप रॉय के मौत के बाद परिजनों ने शव को घर ले जाने के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस की मांग की, लेकिन एंबुलेंस खराब होने की बात कह कर नहीं दी गई। परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल में कई एंबुलेंस मौजूद थीं, बावजूद इसके उन्हें एंबुलेंस नहीं दी गई।

Published: undefined

ऐसे में परिजन आखिरकार मृतक शहदीप रॉय के शव को ठेले पर लाद कर अस्पताल से अपने घर लेकर गए। मृतक की पत्नी लीला देवी ने बताया कि कल पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।

मृतक के पड़ोसी उत्तम कुमार के मुताबिक, सुबह से वह परेशान थे। अस्पताल में एंबुलेंस लगी हुई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि एंबुलेंस खराब हैं। ऐसे में ठेले पर शव को ले जाना पड़ा।

Published: undefined

सदर अस्पताल आधुनिक संसाधनों से लैस करोड़ों रुपए के लागत से निर्मित जिले का एकमात्र बड़ा अस्पताल है। आरोप है कि अस्पताल की व्यवस्था इतनी लचर है कि अस्पताल में अगर मरीजों की अगर मौत हो जाती है तो उन्हें घर पहुंचाने के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से एंबुलेंस नहीं दी जाती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined