महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद विवादों में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि आत्मसम्मान वाला कोई भी व्यक्ति इस्तीफा दे देता। मुंडे के इस्तीफे की मांग राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में छाए सरपंच हत्याकांड में उनके एक करीबी सहयोग के पकड़े जाने के बाद से की जा रही है।
Published: undefined
शरद पवार ने आज मुंबई में कहा, ‘‘कोई भी आत्मसम्मान वाला व्यक्ति इस्तीफा दे देता।’’ पवार ने शिवसेना की विधान वार्षद नीलम गोरहे की भी आलोचना की जिन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए ‘पद पाने के लिए मर्सिडीज कार देने’ से जुड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। पवार ने कहा, ‘‘गोरहे की टिप्पणियां मूर्खतापूर्ण हैं। उन्हें अस्तित्व विहीन मुद्दों पर बात नहीं करनी चाहिए थी।’’
Published: undefined
शरद पवार ने बताया कि गोरहे पहली बार तब विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बनीं, जब वह प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले संगठन का हिस्सा थीं, फिर शिवसेना में जाने से पहले एनसीपी में शामिल हुईं और अंत में एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुईं। पवार ने कहा, ‘‘लोग तय करेंगे कि उन्होंने अपनी राजनीतिक संबद्धता में कोई निरंतरता दिखाई है या नहीं।’’
Published: undefined
बीड के परली से निर्वाचित विधायक धनंजय मुंडे विपक्ष और महायुति के कुछ सहयोगियों की आलोचना का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को 9 दिसंबर को बीड के मसाजोग में सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और उनकी क्रूर हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, मुंडे ने यह दावा करते हुए अपना पक्ष रखा कि उनका मसाजोग मामले से कोई संबंध नहीं है।
Published: undefined
महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति गोरहे ने शनिवार को दावा किया कि अविभाजित शिवसेना में पद भ्रष्ट तरीकों से प्राप्त किए गए थे, जिसमें मर्सिडीज कारों को उपहार में देना भी शामिल है। दिल्ली में प्रतिष्ठित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में की गई गोरहे की टिप्पणियों की ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने तीखी आलोचना की है जो 2022 में मूल शिवसेना में विभाजन के बाद अस्तित्व में आई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined