हालात

शरजील इमाम ने वापस ली अपनी अंतरिम जमानत याचिका, बिहार चुनाव लड़ने के लिए मांगी थी रिहाई

याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील ने याचिका वापस लेने का निर्णय लिया। शरजील इमाम के वकील ने कहा कि उनकी नियमित जमानत याचिका फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसलिए अंतरिम जमानत के लिए आवेदन करने का उचित मंच सुप्रीम कोर्ट ही होगा न कि ट्रायल कोर्ट।

शरजील इमाम ने वापस ली अपनी अंतरिम जमानत याचिका, बिहार चुनाव लड़ने के लिए मांगी थी रिहाई
शरजील इमाम ने वापस ली अपनी अंतरिम जमानत याचिका, बिहार चुनाव लड़ने के लिए मांगी थी रिहाई फोटोः IANS

दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के मामले में आरोपी और जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम ने मंगलवार को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट से अपनी अंतरिम जमानत याचिका वापस ले ली। इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव में बहादुरगंज सीट से चुनाव लड़ने के लिए 14 दिनों की अंतरिम जमानत के लिए यह याचिका दायर की थी। इमाम ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही थी।

Published: undefined

हालांकि, याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील ने याचिका वापस लेने का निर्णय किया। शरजील इमाम के वकील ने कहा कि उनकी नियमित जमानत याचिका फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसलिए अंतरिम जमानत के लिए आवेदन करने का उचित मंच सुप्रीम कोर्ट ही होगा न कि ट्रायल कोर्ट। इस आधार पर कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल अंतरिम जमानत याचिका को वापस लेने की अनुमति मांगी गई।

Published: undefined

शरजील इमाम पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं। उन पर देशद्रोह, आपराधिक साजिश और राजद्रोह से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कहा गया है कि शरजील ने शाहीन बाग और जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध के दौरान उकसाने वाले भाषण दिए थे, जिनसे हिंसा भड़की थी।

Published: undefined

शरजील को जनवरी 2020 में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था और तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं। शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बहादुरगंज सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरने का ऐलान किया था। उन्होंने इसके लिए अदालत से दो सप्ताह की अस्थायी रिहाई मांगी थी ताकि नामांकन और प्रचार में हिस्सा ले सकें।

इसे भी पढ़ेंः बिहार चुनाव लड़ने के लिए शरजील इमाम ने मांगी अंतरिम जमानत, दिल्ली की अदालत मंगलवार को करेगी सुनवाई

Published: undefined

शरजील इमाम के चुनाव लड़ने के इरादे ने बिहार की सियासत में नई चर्चा छेड़ दी है। इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 सितंबर को इमाम, खालिद और मीरान हैदर, गुलफिशा फातिमा, अतर खान, शिफा-उर-रहमान, मोहम्मद सलीम खान, शादाब अहमद और खालिद सैफी समेत अन्य आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined