भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और अन्य तीन अंतरिक्ष यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक की ऐतिहासिक यात्रा एक्सिअम-4 एक बार फिर टल गई है। इन यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक लेकर जाने वाली कंपनी स्पेसएक्स ने इसकी जानकारी दी है।
स्पेसएक्स ने कहा है कि रॉकेट के एक हिस्से में लिक्विड ऑक्सीजन का रिसाव पाया गया है, जिसकी वजह से लॉन्च को टाल दिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह रिसाव उस समय पता चला जब तकनीकी टीम रॉकेट की जांच कर रही थी। कंपनी ने कहा है कि इसे दुरुस्त करने की कोशिशें की जा रही हैं। कंपनी के मुताबिक जब तक सबकुछ ठीक नहीं होता और लॉन्च की अनुमति नहीं मिलती, तब तक कोई नई तारीख नहीं दी जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined