हालात

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में हार और निराशा का सन्नाटा, पोस्टर लगाकर की हार स्वीकार!

बीजेपी के दिल्ली दफ्तर में लगे पोस्टर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की फोटो है और उसपर लिखा है, “विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते।” इस पोस्टर को बीजेपी की दिल्ली इकाई ने ही लगाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती का रुझान साफ होते ही बीजेपी ने हार मान ली है। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसके सामने आने के बाद अटकलें लगनी लगी हैं कि क्या बीजेपी को पहले से ही अंदाजा था कि वह वोटों की गिनती में पिछड़ जाएगी।

Published: 11 Feb 2020, 11:29 AM IST

बीजेपी के दिल्ली दफ्तर में लगे पोस्टर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की फोटो है और उसपर लिखा है, “विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते।” इस पोस्टर को बीजेपी की दिल्ली इकाई ने ही लगाया है। हालांकि, वोटों की गिनती से पहले बीजेपी नेताओं ने जीत का दावा किया था।

Published: 11 Feb 2020, 11:29 AM IST

दूसरी ओर शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। वहीं नतीजों से दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Published: 11 Feb 2020, 11:29 AM IST

वहीं, दिल्ली बीजेपी के नेता मनोज यादव कहते हैं कि यह पोस्टर पुराना है, और इसे पार्टी के प्रदर्शन से जोड़ कर देखना ठीक नहीं है। इससे पहले बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था, “मैं नर्वस नहीं हूं। मुझे विश्वास है कि यह बीजेपी के लिए अच्छा दिन होगा। हम आज दिल्ली में सत्ता में आ रहे हैं। अगर हम 55 सीटें जीतते हैं तो आश्चर्यचकित नहीं हों।”

Published: 11 Feb 2020, 11:29 AM IST

गिनती से पहले बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे। विजय गोयल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। ऐसे में पोस्टर कुछ और ही कहानी बयां करता है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 11 Feb 2020, 11:29 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Feb 2020, 11:29 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पर सुदर्शन रेड्डी बोले- परिणाम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं, वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा

  • ,
  • जनता की आवाज दबाने से हिल जाती है निरंकुश सत्ता: तानाशाहों के लिए खतरे की घंटी है नेपाल का जनांदोलन

  • ,
  • कांग्रेस ने पंजाब के लिए राहत पैकेज को बताया मजाक, कहा- तबाही के सामने 1600 करोड़ रुपए 'ऊंट के मुंह में जीरा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः खड़गे ने राधाकृष्णन को दी बधाई, कहा- उम्मीद है सत्तारूढ़ दल के दबाव के सामने नहीं झुकेंगे

  • ,
  • दुनिया की खबरें: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया और दोहा में धमाके की आवाज सुनी गयी