हालात

छह बार के हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह की हालत नाजुक, लेकिन स्थिर, कल पड़ा था दिल का दौरा

आईजीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने मीडिया को बताया कि 87 वर्षीय वीरभद्र सिंह की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है। सोमवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह को दिल का दौरा पड़ने के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीएमसीएच) की कार्डियक केयर यूनिट में भेज दिया गया है। डॉक्टरों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईजीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने मीडिया को बताया कि 87 वर्षीय वीरभद्र सिंह की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है। सोमवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

Published: undefined

पिछले तीन महीनों में दो बार कोविड से ठीक होने के बावजूद वीरभद्र 23 अप्रैल से आईजीएमसीएच में भर्ती हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को सोलन जिले के अर्की के मौजूदा विधायक वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए आईजीएमसीएच का दौरा किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined