हालात

पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में घना कोहरा, पंजाब-हरियाणा-राजस्थान में बारिश के आसार, जानें बाकी राज्यों के मौसम का हाल

एक ओर जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से सब जम चुका है है, वहीं राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के 53 शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है। उधर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक देख के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी ने मैदानी इलाकों का मौसम पूरी तरह बदल दिया है, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित 12 राज्यों में ठंड का कहर देखने को मिला है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के 53 शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है। कानपुर, गोरखपुर और वाराणसी में विजिबिलिटी जीरो हो गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। सर्दी के चलते नोएडा, ग्रेटर नोएडा, सहारनपुर, बदायूं और संभल में 8वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

Published: undefined

पंजाब, मध्यप्रदेश, हरियाणा में इतना डिग्री पहुंचा तापमान

उधर, अमृतसर में भी सुबह 7 बजे तक कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही, जबकि दिल्ली में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम हो गई। वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर में पारा 2.5°C, हरियाणा के भिवानी में 1.5°C और पंजाब के नवांशहर में 0.9°C तक पहुंच गया। तस्वीरें उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में देखने लायक है, जहां नदी-नाले और झरने जम गए हैं। कई जगह पाइपलाइनों में भी पानी जमने की घटना सामने आई है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5°C और पुलवामा में माइनस 4.6°C तक गिर चुका है।

Published: undefined

उत्तराखंड में जम गए झरने, हिमाचल में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

उत्तरकाशी में नदियां और चमोली में झरने जम चुके हैं, और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

वहीं हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति और चंबा की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले छह दिन तक इन क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

Published: undefined

यूपी में घना कोहरा का असर, विजिबिलिटी जीरो

उत्तर प्रदेश में आज सीजन के सबसे घने कोहरे का असर देखा जा रहा है। शनिवार सुबह से लखनऊ, कानपुर समेत 53 जिलों में कोहरा भारी हो गया है, और कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य हो गई है। पिछले 24 घंटे में आजमगढ़, कानपुर, अयोध्या और हरदोई सबसे ठंडे रहे, जहाँ न्यूनतम तापमान 4°C तक रिकॉर्ड किया गया। सर्दी के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा, सहारनपुर, बदायूं और संभल में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

Published: undefined

बिहार में सर्दी की स्थिति बनी हुई है

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ठंडे दिन की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 जनवरी के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है। फिलहाल बिहार के 10 जिलों का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे है, और भागलपुर का सबौर सबसे सर्द स्थान रहा, जहाँ 5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

उधर, छत्तीसगढ़ में दो दिन की राहत के बाद फिर से सर्दी बढ़ गई है। अंबिकापुर में रात का तापमान 3.9°C तक पहुंच गया, और रायपुर के माना इलाके में 7.8°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में शीतलहर की संभावना जताई है।

Published: undefined

राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। उत्तर-पश्चिम के जिलों में हल्के बादल छाने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। 22 और 23 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है। शुक्रवार को राजस्थान के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ, और हनुमानगढ़, अलवर के ग्रामीण इलाकों में पाला पड़ने से ओस जम गई।

Published: undefined

पंजाब-हरियाणा में भी बारिश बढ़ाएगी मुसीबत

पंजाब और चंडीगढ़ में शनिवार से मौसम में बदलाव आ सकता है। बर्फीली हवाओं के रुकने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है। 24 घंटे के अंदर राज्य के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, और अब यह सामान्य तापमान के करीब पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने 18 जनवरी से बारिश की संभावना जताई है।

हरियाणा में सर्दी का असर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जनवरी को राज्य में मौसम में बदलाव होगा और कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं। भिवानी में न्यूनतम तापमान सबसे कम, 1.5°C दर्ज किया गया। वहीं, हिसार में तापमान 0.2°C से बढ़कर 2.2°C हो गया। कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, लेकिन दिन में धूप से सर्दी में राहत मिलने की संभावना है।

Published: undefined

18 और 19 जनवरी का मौसम

उत्तर भारत में सर्दी और घना कोहरा बने रहेंगे। सुबह-शाम विजिबिलिटी कम होगी। पहाड़ी इलाकों में (कश्मीर, हिमाचल) हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। उत्तर भारत में सर्दी और कोहरा जारी रहेगा, और तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है। राजस्थान और आसपास के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या मावठ हो सकती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined