
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके धमकी दी है। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि ‘कुछ बड़ा कांड’ होने की बात कही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को आए इस धमकी भरे कॉल में दूसरी तरफ से शख्स ने कहा था कि मुंबई में कुछ बड़ा कांड होने वाला है।
सूचना देने वाले शख्स ने पुलिस को कथित गड़बड़ी की साजिश रचने वाले कुछ लोगों के फोन नंबर भी दिए। कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके अपना नाम शोएब बताया था और कहा था कि मुंबई में आने वाले दिनों में कुछ बड़ा कांड हो सकता है।
Published: undefined
यह फोन मंगलवार की रात करीब 9 बजे आया था। फोन करने वाले शख्स ने बताया था कि गुजरात की सहने वाली समा नाम की महिला जम्मू एवं कश्मीर के रहने वाले आसिफ के संपर्क में है।
कॉलर ने कहा था कि आसिफ और समा मुंबई एक बड़ा कांड करने की प्लानिंग कर रहे हैं। शोएब ने समा और आसिफ के फोन नंबर भी पुलिस को दिए हैं। धमकी भरा यह कॉल आने के बाद हड़कंप मच गया और मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined