हालात

तालिबान की अफगानिस्तान में वापसी पर हिंदुस्तानी मुसलमानों के एक तबके का जश्न मनाना कम खतरनाक नहीं - नसीरुद्दीन शाह

फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी पर हिंदुस्तानी मुसलमानों के एक तबके द्वारा जश्न मनाए जाने को खतरनाक करार दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तानी इस्लाम दुनिया भर के इस्लाम से अलग रहा है।

Getty Images
Getty Images Hindustan Times

फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह समसामयिक विषयों पर खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी और उसे लेकर भारत में मुसलमानों के कुछ तबकों द्वारा जश्न मनाए जाने को खतरनाक करार दिया है। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा है कि, "हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है, लेकिन हिंदुस्तानी मुसलमानों के कुछ तबकों द्वारा तालिबान की वापसी का जश्न मनाया जाना कम खतरनाक नहीं है"

Published: undefined

उन्होंने कहा कि "आज हर हिंदुस्तानी मुसलमान को अपन से यह सवाल पूछना चाहिए कि उसे अपने मजहब में इसलाह (सुधार), जिद्दत पसंदी (आधुनिकता, नवीनता) चाहिए या वे पिछली सदियों के जैसा वहशीपन चाहते हैं। मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं और जैसा कि मिर्जा गालिब ने एक अरसा पहले कहा था, मेरे भगवान के साथ मेरा रिश्ता अनौपचारिक है। मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है।'

उन्होंने आगे कहा कि, "हिंदुस्तानी इस्लाम दुनिया से अलग इस्लाम रहा है, और खुदा ऐसा वक्त न लाए कि हम उसे पहचान भी न सकें।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined