
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ताजा सीजफायर समझौते के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की गई। जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। सीमा पर गोलीबारी की वजह से एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पाकिस्तान ने बीती शाम जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलीबारी की। अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टरों में गोलीबारी की गई। पलनवाला सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया। सेना की त्वरित कार्रवाई की वजह से किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
Published: undefined
सीमावर्ती इलाकों में कई जगहों पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियों की जानकारी भी मिली। श्रीनगर और उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिन पर भारतीय सेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय कर दिया। सभी ड्रोन हमले नाकाम कर दिए गए।
जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब, राजस्थान और गुजरात में भी इसका असर देखा गया। उधमपुर, फिरोजपुर, श्रीनगर, पटियाला, फाजिल्का, होशियारपुर और राजौरी जैसे क्षेत्रों में एहतियातन ब्लैकआउट कर दिया गया। राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और गंगानगर में भी प्रशासन ने ब्लैकआउट और अलर्ट जारी किया। हालांकि आज सभी राज्यों में हालात सामान्य देखे जा रहे हैं।
Published: undefined
अमृतसर में रविवार सुबह करीब 4 बजकर 29 मिनट पर ब्लैकआउट की घोषणा की गई थी। लेकिन, एक घंटे बाद बिजली की आपूर्ति चालू कर दी गई। लोगों को घरों के अंदर रहने और खिड़कियों से दूर रहने का निर्देश दिया गया था। पठानकोट में भी अब हालात सामान्य हैं।
राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एयरस्पेस पर कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी गई, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। राजस्थान में सभी सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में सीमा पार से कोई एक्टिविटी नहीं देखी गई।
वहीं, गुजरात के कच्छ और रण क्षेत्र समेत तटीय इलाकों में स्थिति नियंत्रण में रही। द्वारका और कच्छ में शनिवार रात भी 7 बजे से ब्लैक आउट का आदेश दिया गया, हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined