कांग्रेस ने शुक्रवार को लद्दाख के जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की निंदा की और दावा किया कि बीजेपी की विफलता से ध्यान भटकने के लिए यह कदम उठाया गया है।सोनम वांगचुक को लेह में छात्रों के प्रदर्शन के दौरा भड़की हिंसा के दो दिन बाद आज पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया। उन पर 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा को भड़काने का आरोप है।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, "कांग्रेस, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रख्यात पर्यावरणविद् और शिक्षाविद् सोनम वांगचुक की गिरफ़्तारी की निंदा करती है। यह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बीजेपी की घोर विफलता से ध्यान भटकाने और जिम्मेदारी से ध्यान हटाने के लिए किया गया है।"
Published: undefined
रमेश ने दावा किया कि इस मुद्दे की मूल वजह यह है कि बीजेपी ने वर्षों तक लद्दाख के लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2020 के लेह पर्वतीय परिषद के चुनावों में इस क्षेत्र को छठी अनुसूची के तहत शामिल करने का वादा किया था और बदले की भावना से उस वादे से मुकर गई है। उसने दावा किया कि उसने लद्दाख को वृहद जम्मू-कश्मीर से स्वायत्तता दी है, लेकिन वास्तव में उसने केंद्र शासित प्रदेश में लोकतंत्र के सभी पहलुओं को समाप्त कर दिया है।"
Published: undefined
जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार लद्दाख के लिए राज्य के दर्जे की मांग कर रहे सोनम वांगचुक को गिरफ़्तार करके इन मुद्दों को नज़रअंदाज़ या दबा नहीं सकती है। रमेश ने कहा, को बीजेपी सरकार को लद्दाख के लोगों के साथ ईमानदारी और तत्परता से जुड़ने की ज़रूरत है।
इसे भी पढ़ेंः लद्दाख: सोनम वांगचुक गिरफ्तार, रासुका के तहत हुई कार्रवाई, लेह हिंसा में मारे गए थे 4 लोग
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined