हालात

सोनम वांगचुक का विश्वास अटल, सत्य की होगी जीत: गीतांजलि अंगमो

वांगचुक ने अपने खिलाफ मामले पर कहा कि यह एक न्यायिक त्रासदी है और भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाने जैसा है। उनकी पत्नी के अनुसार तमाम आरोपों और चुनौतियों के बावजूद शांत और दृढ़ वांगचुक ने कहा कि इंसाफ के घर देर है, पर अंधेर नहीं। सत्य की जीत निश्चित है।

सोनम वांगचुक का विश्वास अटल, सत्य की होगी जीत: गीतांजलि अंगमो
सोनम वांगचुक का विश्वास अटल, सत्य की होगी जीत: गीतांजलि अंगमो फोटोः IANS

लद्दाख में 24 सितंबर को हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किए गए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने कहा है कि वांगचुक अडिग हैं। उनका विश्वास अटल है कि सत्य की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप न केवल न्याय का मजाक हैं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ भी हैं।

Published: undefined

गीतांजलि अंगमो ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "24 सितंबर को हुई बैठक में वांगचुक ने एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष अपने पक्ष में कई अहम बिंदु रखे। उन्होंने बताया कि उन्हें गलत तरीके से और बिना उचित कारण के नजरबंद किया गया। वांगचुक ने कहा कि उनके वीडियो और बयानों को तोड़-मरोड़कर, उनके शब्दों को गलत संदर्भ में पेश किया गया, जिससे प्रशासन ने यह गलत धारणा बनाई कि उन्होंने कानून-व्यवस्था को भड़काने का काम किया है।

Published: undefined

गीतांजलि अंगमो ने बताया कि वांगचुक ने एडवाइजरी बोर्ड को ठोस रूप से यह समझाया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप न केवल न्याय का मजाक हैं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ भी हैं। उन्होंने कहा, "यह एक न्यायिक त्रासदी है और भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाने जैसा है।" हालांकि इन तमाम आरोपों और चुनौतियों के बावजूद, वांगचुक पूरी तरह शांत और दृढ़ बने रहे। उन्होंने बैठक में कहा, "इंसाफ के घर देर है, पर अंधेर नहीं। सत्य की जीत निश्चित है।"

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि वांगचुक ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और जल्द ही सच्चाई सबके सामने आएगी। वांगचुक ने समर्थन दे रहे लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देशभर से जो लोग सत्य, न्याय और अहिंसा के मूल्यों के साथ खड़े हैं, वही लोकतंत्र की असली ताकत हैं। गीतांजलि अंगमो ने पोस्ट के अंत में लिखा, "वांगचुक अडिग हैं। उनका विश्वास अटल है कि 'सत्यमेव जयते'- सत्य की ही जीत होगी।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined