
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचकर उन्हें पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं और उन्होंने भी खड़गे को शुभकामनाएं दीं। खड़गे 25 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे।
Published: undefined
दो दशकों में पहले गैर-गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को हराया है। खड़गे को 7,897 वोट हासिल हुए, जिसके बाद उन्हें विजेता घोषित किया गया, जबकि थरूर को केवल 1,072 वोट ही हासिल हो सके। मतगणना में कुल 416 मत अवैध घोषित किए गए।
Published: undefined
खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इस समय आंध्र प्रदेश में मौजूद राहुल गांधी ने साथ ही कहा कि मुझे गर्व है कि कांग्रेस पार्टी की एक खुली और पारदर्शी प्रक्रिया रही है। अन्य पार्टियों के चुनाव में किसी की दिलचस्पी क्यों नहीं है? बीजेपी में चुनाव क्यों नहीं है, क्षेत्रीय दलों में चुनाव क्यों नहीं हैं।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद खड़गे के समर्थकों ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जमकर नाच गाना किया और पटाखे फोड़े। खड़गे अब अगले सप्ताह दिवाली के एक दिन बाद 25 अक्टूबर को कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined