हालात

सोनिया गांधी को नहीं पसंद थी राजनीति, फिर भी देश सेवा का रास्ता चुना- बेटी प्रियंका ने किया खुलासा

प्रियंका ने कहा कि इटली में जन्मीं उनकी मां को हमारी परंपराओं को सीखने में थोड़ी मुश्किलें हुईं, लेकिन उन्होंने भारतीय जीवनशैली को सीखा और पूरी तरह से अपनाया। उन्होंने सबकुछ इंदिरा गांधी से सीखा।

फोटोः GettyImages
फोटोः GettyImages 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया कि उनकी मां सोनिया गांधी को शुरुआती दिनों में राजनीति बिलकुल पसंद नहीं थी। बेंगलुरु में आयोजित महिला केन्द्रित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इटली में जन्मीं उनकी मां को शुरुआत में भारतीय परंपराएं सीखने में थोड़ी मुश्किल हुई और उन्हें राजनीति बिलकुल पसंद नहीं थी।

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी परवरिश दो साहसी महिलाओं, दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी ने की है। उन्होंने याद किया कि जब वह आठ साल की थीं, उस वक्त उनकी दादी इंदिरा गांधी ने अपना एक 33 साल का बेटा खो दिया। लेकिन संजय गांधी के निधन के अगले ही दिन वह देश सेवा के अपने कर्तव्य में जुट गईं और अपनी आंतरिक शक्ति के बल पर इंदिरा गांधी अंतिम सांस तक देश सेवा करती रहीं।

Published: undefined

कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी ने यह भी बताया कि उनकी मां सोनिया गांधी को महज 21 साल की उम्र में राजीव गांधी से प्रेम हो गया था। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी उनके पिता राजीव से शादी करने के लिए इटली से भारत चली आईं। उन्होंने कहा कि हमारी परंपराओं को सीखने में उन्हें थोड़ी मुश्किलें हुईं, लेकिन उन्होंने भारतीय जीवनशैली को सीखा। उन्होंने इंदिराजी से सबकुछ सीखा। फिर उन्होंने 44 साल की उम्र में अपने पति को खो दिया।

Published: undefined

इस दौरान प्रियंका ने कहा कि हालांकि उन्हें राजनीति पसंद नहीं थी, फिर भी उन्होंने देश सेवा का रास्ता चुना और 76 साल की उम्र में आज भी देश की सेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने इंदिरा गांधी से बेहद महत्वपूर्ण बात सीखी और वह यह है कि आपके जीवन में चाहे कुछ भी हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितनी बड़ी त्रासदी झेली है या आपका संघर्ष कितना मुश्किल है, घर हो या काम या फिर कहीं और, आप में खड़े होकर अपने लिए लड़ने की ताकत है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • अभिषेक बनर्जी ने अमर्त्य सेन को SIR नोटिस मिलने का दावा किया, भेजने वालों को ‘बांग्ला विरोधी’ करार दिया

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: इंदौर दूषित पेयजल मामले में हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को किया तलब, सरकार का जवाब असंवेदनशील

  • ,
  • दुनिया की खबरें: अमेरिका की तरह चीन भी ताइवान पर करेगा कब्जा? और ईरान में विरोध-प्रदर्शनों में अब तक 35 लोगों की मौत

  • ,
  • ट्रंप के ग्रीनलैंड प्लान को झटका, अमेरिका के खिलाफ जर्मनी, फ्रांस समेत 7 देश हुए एकजुट, धमकी पर दिया कड़ा जवाब

  • ,
  • दिल्ली में जहरीली हवा!, सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण पर CAQM को लगाई फटकार, कहा- कर्तव्य निभाने में रहे असफल