हालात

अयोध्या में सपा-बीजेपी समर्थकों के बीच खतरनाक टकराव, फायरिंग और पथराव, कई गाड़ियों को नुकसान

उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच अयोध्या के गोसाइगंज इलाके में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अभय सिंह के काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव किया है। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई है। बताया जा रहा है कि सपा उम्मीदवार के समर्थकों का बीजेपी उम्मीदवार के समर्थकों के साथ झड़प हुई है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच अयोध्या के गोसाइगंज इलाके में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अभय सिंह के काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव किया है। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई है। बताया जा रहा है कि सपा उम्मीदवार के समर्थकों का बीजेपी उम्मीदवार के समर्थकों के साथ झड़प हुई है।

बताया जाता है कि गोसाइगंज इलाके में प्रचार को लेकर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अभय सिंह और बीजेपी के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी, जो इस बार बीजेपी उम्मीदवार हैं, के समर्थकों के बीच आमने-सामने आने पर भिड़ंत हो गई।

मामला महाराजगंज थाना इलाके के नेव कबीरपुर का बताया जा रहा है। बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी और सपा उम्मीदवार अभय सिंह दोनों के ही समर्थकों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पहुंच गए हैं।

समाजवादी पार्टी इसे गंभीर घटना बताते हुए मामले की जांच की मांग की है। सपा ने कहा है कि चुनाव आयोग को इस घटना का संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

Published: undefined

इस बीच समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि उन्होंने प्रशासन से कड़ी सुरक्षा की मांग की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस बीच अभय सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था। उन्होंने कहा कि उनके गार्ड को पत्थर लगा है और सामने से फायरिंग भी की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि खब्बू तिवारी जेल में रहते हुए यह सब करवा रहे हैं।

दूसरी तरफ आरती तिवारी के समर्थकों का कहना है कि सपा समर्थकों ने उनकी 4 गाड़ियों पर पथराव किया जिससे गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

ध्यान रहे कि दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पहले भी बीकापुर कोतवाली इलाके में झड़प हुई थी। उस मामले में अभय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined