हालात

बिहार में सत्ता परिवर्तन की अटकलें तेज, नीतीश कुमार NDA से अलग हुए तो क्या होगी सभी दलों की स्थिति? जानें

बिहार में ऐसी चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार की JDU खुद को BJP की अगुवाई वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग कर सकती है। अगर नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हो जाते हैं तो ऐसी हालत में क्या होगा ?

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच सत्ता परिवर्तन की अटकलों का दौर जारी है। ऐसी चर्चा है मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की JDU खुद को BJP की अगुवाई वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग कर सकती है। अगर नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हो जाते हैं तो ऐसी हालत में क्या होगा ?

Published: undefined

बिहार में किस पार्टी के पास कितने विधायक?

आरजेडी - 79 (अनंत सिंह की सदस्यता खत्म )

कांग्रेस - 19

CPI( ML) - 12

CPM- 02

CPI - 02

जीतन राम मांझी - 04

जेडीयू - 45

बीजेपी - 77

निर्दलीय -01

Published: undefined

बिहार में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। तब से अब तक तस्वीर बदली है। 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 45 विधायक हैं तो वहीं आरजेडी के पास 79। ऐसे में नीतीश कुमार, एनडीए से अलग होते है तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बन सकती है।

Published: undefined

अगर नीतीश कुमार आरजेडी से हाथ मिला लेते हैं तो बिहार में विपक्ष के तौर पर बीजेपी अकेली पड़ सकती है। विधानसभा में एनडीए का कोई दूसरा सहयोगी दल शायद ही बचे। इसका सबसे बड़ा खाम‍ियाजा बीजेपी को अगले लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार से एनडीए के कुल 39 (बीजेपी - 17, जेडीयू - 16, लोजपा - 6) सांसद जीतकर आए थे। बिहार की 40 में से केवल एक किशनगंज की सीट एनडीए हारा था और यह सीट कांग्रेस के हाथ लगी थी। 2014 में बीजेपी ने बिहार से 19 सीटों पर जीत हास‍िल की थी। बीजेपी की सहयोगी पार्ट‍ियों को म‍िलाकर एनडीए को 40 में से 31 सीटें मिली थीं।

इसे भी पढ़ें: बिहार में सियासी उलटफेर की चर्चा के बीच JDU-RJD समेत कई पार्टियों की बैठक, NDA को अलविदा कहेंगे नीतीश कुमार?

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined