उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक और सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। हालिया साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसके साथ ही पुलिस, पीएसी, आरएएफ और प्रशासनिक अधिकारियों की भारी तैनाती की गई है। निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
Published: undefined
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाएं 2 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक निलंबित रहेंगी। यह फैसला जिलाधिकारी अवनीश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सिफारिश पर लिया गया है, ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली अफवाहों पर रोक लगाई जा सके।
Published: undefined
जिले को 250 जोन और सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों, प्रमुख चौराहों और बाजारों में सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं। हवा में ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित उपद्रव को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।
Published: undefined
बरेली में हाल ही में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्ट को लेकर उपजे विवाद के चलते तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इसी कारण 27 सितंबर को भी 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की गई थीं। प्रशासन को विश्वास है कि वर्तमान सुरक्षा उपाय किसी भी भड़काऊ गतिविधि पर नियंत्रण पाने में सहायक होंगे।
जिलाधिकारी अवनीश सिंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined