गुजरात में हो रही तेज बारिश के बीच बोटाद जिले में गोधावता गांव के पास एक पुल पर एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई जिससे उसमें सवार एक बच्चे और एक बुजुर्ग व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति लापता है। सोमवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि यह घटना मध्य रात्रि के करीब हुई जब कार जिले के बोचासन से सारंगपुर जा रही थी।
बरवाला के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संजय चौधरी ने कहा कि कार में सात लोग सवार थे और उसी समय पुल पार करते हुए कार तेज बहाव में फंसकर बह गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय तहसील स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों और बोटाद अग्निशमन विभाग दल ने मिलकर प्रारंभिक बचाव अभियान चलाया।
एसडीएम ने बताया कि चार लोग तैरकर बचने में कामयाब रहे जबकि अन्य दो व्यक्तियों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति लापता है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक दल उसकी खोज के लिए वहां पहुंच चुका है।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान कृष्णकांत पंड्या (60) और प्रबुद्ध कच्छिया (9) के रूप में की गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined