देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के साथ ही उत्तर भारत में कई जगहों पर सुबह-सुबह तेज रफ्तार की हवाओं और बारिश से मौसम ने जबरदस्त करवट ली है। हवा की रफ्तार खतरनाक होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं। जगह-जगह पेड़ गिरने से कई इलाकों में रास्ते अवरुद्ध हुए हैं।
Published: undefined
इस दौरान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों पर भी असर पड़ा है। हवाई अड्डे ने एक सूचना जारी कर सभी यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी एयरलाइंस से संपर्क कर उड़ानों की ताजा जानकारी हासिल करें।
Published: undefined
दरअसस मौसम विभाग ने कल ही अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था और कहा था कि अगले दो दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने कहा था कि अगले 24 घंटों में तामपान सामान्य से एक डिग्री कम रहेगा। लेकिन आज सुबह की बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान तीन डिग्री तक कम होकर 23.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined