हालात

दिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू हवा, लगातार आज भी 400 के पार एक्यूआई, जानें कैसे हैं हालात

त्योहार के तीन दिन बाद राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जिससे हवा की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ा है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

दिवाली के बाद दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की हवा फिर से जहरीली हो गई है। त्योहार के तीन दिन बाद राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जिससे हवा की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ा है। पराली जलाने की घटनाओं में इस बार कमी जरूर आई है, लेकिन PM 2.5 के बढ़े स्तर ने हालात को चिंताजनक बना दिया है।

Published: undefined

‘रेड जोन’ में दिल्ली की हवा!

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह आनंद विहार का AQI 428 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

अन्य क्षेत्रों में-

  • अक्षरधाम: 350

  • इंडिया गेट क्षेत्र: 353

  • एम्स परिसर: 342

यह सभी स्तर हवा की ‘बेहद खराब’ स्थिति को दर्शाते हैं। बुधवार को भी दिल्ली का औसत AQI 353 रहा था, जो ‘रेड जोन’ में गिना जाता है। मंगलवार को यह 351 था। कई इलाकों में यह 400 को पार कर गया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

Published: undefined

एनसीआर के शहरों की स्थिति

गाजियाबाद: 175

नोएडा: 193

ग्रेटर नोएडा: 183

हालांकि, एक दिन पहले ग्रेटर नोएडा का AQI 308 और नोएडा का 330 तक पहुंच गया था। दोनों शहरों में पूरे दिन स्मॉग की चादर छाई रही, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन की शिकायतें बढ़ीं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम न उठाने का आरोप लगाया।

Published: undefined

हापुड़ में भी सांस लेना हुआ मुश्किल

दिवाली पर हुई आतिशबाजी के कारण हापुड़ की हवा में बारूद का धुआं घुल गया।

  • मंगलवार रात: AQI 333

  • बुधवार दोपहर: AQI 305

  • PM 2.5 स्तर: 301

  • PM 10 स्तर: 192

धूल और धुएं के मिश्रण से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined