हालात

सुप्रीम कोर्ट ने ऑड-ईवन फॉर्मूले पर उठाए सवाल, कहा- ये सिर्फ एक अवैज्ञानिक फॉर्मूला, बंद हो कूड़ा जलाना

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये सिर्फ एक अवैज्ञानिक फॉर्मूला है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आपके बंद स्मॉग टावर कब चालू होंगे?

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

दिल्ली प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली और पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के फैसले पर भी सवाल उठाए। कोर्ट ने दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन फॉर्मूले को अवैज्ञानिक बताया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये सिर्फ एक अवैज्ञानिक फॉर्मूला है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आपके बंद स्मॉग टावर कब चालू होंगे? इनके बंद होने के लिए जो अधिकारी ज़िम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। स्मॉग टावर चालू करवाए जाएं।

Published: undefined

कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा, "दिल्ली में कूड़ा जलाना बंद होना चाहिए। दिल्ली सरकार इस पर निगरानी करे। कल कैबिनेट सचिव सभी राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक करें। शुक्रवार तक हमें स्पष्ट तस्वीर मिले। दिल्ली सरकार ने पराली को खाद बनाने वाले एक केमिकल का दावा किया था। क्या यह कभी सफल हुआ? यह सब सिर्फ दिखावा लगता है।"

Published: undefined

सुप्रीम कोर्ट ने ऑड-इवन पर सवाल उठाते हुए आगे कहा, "हमने अलग-अलग किस्म की गाड़ियों की पहचान के लिए अलग रंग के स्टिकर लगाने का आदेश दिया था। उस पर किसी राज्य ने जानकारी नहीं दी। दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन लागू किया है। यह एक अवैज्ञानिक तरीका है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पर सुदर्शन रेड्डी बोले- परिणाम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं, वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा

  • ,
  • जनता की आवाज दबाने से हिल जाती है निरंकुश सत्ता: तानाशाहों के लिए खतरे की घंटी है नेपाल का जनांदोलन

  • ,
  • कांग्रेस ने पंजाब के लिए राहत पैकेज को बताया मजाक, कहा- तबाही के सामने 1600 करोड़ रुपए 'ऊंट के मुंह में जीरा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः खड़गे ने राधाकृष्णन को दी बधाई, कहा- उम्मीद है सत्तारूढ़ दल के दबाव के सामने नहीं झुकेंगे

  • ,
  • दुनिया की खबरें: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया और दोहा में धमाके की आवाज सुनी गयी