हालात

सुप्रीम कोर्ट 10 फिसदी EWS कोटे की संवैधानिक वैधता की करेगा जांच, दाखिले और नौकरी में आरक्षण पर लग सकती है रोक

शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि वह पहले प्रवेश और नौकरियों में 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण की जांच करेगी और फिर आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील पर विचार करेगी, जिसने मुसलमानों को आरक्षण देने वाले एक स्थानीय कानून को अलग कर दिया था।

फोटोः GettyImages
फोटोः GettyImages 

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को दाखिले और नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने के केंद्र सरकार के फैसले की संवैधानिक वैधता की जांच करेगा। प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी, न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट, बेला एम त्रिवेदी और जे बी परदीवाला की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि अदालत प्रक्रिया संबंधी पहलुओं और इससे जुड़े ब्योरे पर छह सितंबर और 13 सितंबर को फैसला करेगी।

Published: undefined

शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि वह पहले प्रवेश और नौकरियों में 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण की जांच करेगी और फिर आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील पर विचार करेगी, जिसने मुसलमानों को आरक्षण देने वाले एक स्थानीय कानून को अलग कर दिया था।

Published: undefined

सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने बताया कि चूंकि इस मामले में मुद्दे अतिव्यापी हैं, इसलिए यह पहले ईडब्ल्यूएस कोटा से संबंधित याचिकाओं पर विचार करेगा और उसके बाद मुस्लिम आरक्षण को चुनौती देने वाली अपीलों पर विचार करेगा। केंद्र ने 103वें संविधान संशोधन अधिनियम-2019 के माध्यम से प्रवेश और सरकारी नौकरियों में ईडब्ल्यूएस आरक्षण का प्रावधान पेश किया।

Published: undefined

पांच सदस्यीय पीठ ने चार वकीलों- कानू अग्रवाल, शादान फरासत, नचिकेता जोशी और महफूज नाजकी को सामान्य संकलन दाखिल करने सहित याचिकाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिवक्ता के रूप में कार्य करने के लिए कहा है। उन्नीस याचिकाओं, जिनमें आंध्र प्रदेश सरकार की अपील भी शामिल है, ने राज्य में प्रवेश और नौकरियों में मुस्लिम आरक्षण को रद्द करने के उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है।

Published: undefined

अपने फैसले में उच्च न्यायालय ने कहा था कि आंध्र प्रदेश में मुस्लिम समुदाय अधिनियम, 2005 के तहत शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण असंवैधानिक और संविधान के अनुच्छेद 15(4) और 16(4) का उल्लंघन है। इसी के साथ हाईकोर्ट ने मुस्लिमों को आरक्षण को रद्द कर दिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined