दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री और उपयोग को लेकर अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने सिर्फ NEERI (नेशनल एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट) द्वारा प्रमाणित ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की अनुमति दी है। यह अनुमति केवल 18 से 21 अक्टूबर तक के लिए दी गई है।
कोर्ट ने साफ किया कि इस अवधि के बाद किसी भी प्रकार के पटाखों की बिक्री या इस्तेमाल पर प्रतिबंध जारी रहेगा। अगर कोई विक्रेता या निर्माता इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: छलावा भर ही हैं ग्रीन पटाखे: इस दिवाली फिर प्रदूषण से धुआं-धुआं होगा दिल्ली-एनसीआर!
Published: undefined
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रीन पटाखों की बिक्री केवल उन्हीं प्रमाणित कंपनियों को करने की इजाजत होगी, जिनके पास NEERI का वैध प्रमाणपत्र है। इसके अलावा, हर ग्रीन पटाखे पर QR कोड अनिवार्य होगा, ताकि उपभोक्ता यह सुनिश्चित कर सकें कि पटाखा असली और स्वीकृत है।
Published: undefined
कोर्ट ने यह आदेश भी दिया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर विशेष निगरानी दल गठित करें। इन टीमों का काम यह सुनिश्चित करना होगा कि सिर्फ प्रमाणित ग्रीन पटाखों का ही निर्माण, बिक्री और उपयोग हो रहा है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में इस पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
Published: undefined
अदालत ने पर्यावरणीय प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए पटाखे फोड़ने की समय सीमा भी तय की है। अब ग्रीन पटाखे सिर्फ सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 8 बजे से 10 बजे तक ही चलाए जा सकेंगे। इन समय सीमाओं के बाहर किसी भी प्रकार के पटाखे फोड़ना प्रतिबंधित रहेगा।
Published: undefined
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह आदेश पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने और आम लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। दिल्ली और एनसीआर में पहले से ही वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। ऐसे में यह कदम प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
Published: undefined
कोर्ट ने राज्य सरकारों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर कोई दुकानदार या व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined