हालात

एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी पर भड़कीं सुप्रिया सुले, कहा- बहुत खराब सर्विस, जवाबदेही तय होनी चाहिए

सुले ने कहा कि इस तरह की देरी और कुप्रबंधन एयर इंडिया के लिए आम बात हो गई है। यात्री असहाय और परेशान हैं। यह उदासीनता अस्वीकार्य है। राम मोहन नायडू और मंत्रालय से अनुरोध है कि हस्तक्षेप करें और एयरलाइन को जवाबदेह ठहराएं। यात्रियों को बेहतर सेवा का हक है।

एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी पर भड़कीं सुप्रिया सुले, कहा- बहुत खराब सर्विस, जवाबदेही तय होनी चाहिए
एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी पर भड़कीं सुप्रिया सुले, कहा- बहुत खराब सर्विस, जवाबदेही तय होनी चाहिए फोटोः सोशल मीडिया

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद से एयर इंडिया के विमानों में लगातार तकनीकी खराबी सामने आ रही है। इस बीच, एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की दिल्ली से पुणे की फ्लाइट में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एयर इंडिया की सर्विस को बेहद खराब बताते हुए कहा कि फ्लाइट में देरी, लेकिन कोई अपडेट नहीं।

एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दिल्ली से पुणे के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2971 में यात्रा कर रही हूं। फ्लाइट 3 घंटे से ज्यादा लेट है, लेकिन कोई स्पष्ट सूचना नहीं, कोई अपडेट नहीं और कोई सहायता नहीं है। बहुत खराब सर्विस।"

Published: undefined

उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक्स पर टैग करते हुए सवाल पूछा, "इस तरह की देरी और कुप्रबंधन एयर इंडिया के लिए आम बात हो गई है। यात्री असहाय और परेशान हैं। यह उदासीनता अस्वीकार्य है। राम मोहन नायडू और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुरोध है कि हस्तक्षेप करें और एयरलाइन को जवाबदेह ठहराएं। यात्रियों को बेहतर सेवा का हक है।"

Published: undefined

इससे पहले, मंगलवार शाम एयर इंडिया ने फ्लाइटों के संचालन के प्रभावित होने के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी। एयर इंडिया ने बताया, "दिल्ली में खराब मौसम के कारण हमारी उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है और कुछ उड़ानें डायवर्ट की जा रही हैं। कृपया एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें।"

Published: undefined

इससे पहले मंगलवार को अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की एक और फ्लाइट रद्द हो गई थी। जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया फ्लाइट के उड़ान से कुछ घंटे पहले ही उसमें तकनीकी खराबी का पता चला था। इसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 159 को रद्द कर दिया गया। यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए मंगलवार दोपहर 1:10 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट रद्द कर दी गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined