हालात

विमान दुर्घटना का मुद्दा संसद में उठाएंगी सुप्रिया सुले, सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग की

सुले ने कहा कि नागरिक उड्डयन एक बड़ी चेतावनी है। यह लंबे समय से गंभीर चिंता का विषय है। मैं भारत सरकार से श्वेत पत्र जारी करने का अनुरोध करती हूं। यह बहुत दर्दनाक है। भारत के लिए यह 24 घंटे बहुत मुश्किल रहे हैं। हम सभी बहुत दुखी हैं। विजय रूपाणी जी हम सभी के लिए एक अद्भुत सहयोगी रहे हैं।"

विमान दुर्घटना का मुद्दा संसद में उठाएंगी सुप्रिया सुले, सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग की
विमान दुर्घटना का मुद्दा संसद में उठाएंगी सुप्रिया सुले, सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग की फोटो: PTI

एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश और ट्रेन हादसों का मुद्दा संसद में उठाएंगी। सुले ने आज कहा कि नागरिक उड्डयन लंबे समय से गंभीर चिंता का विषय है। मैं भारत सरकार से इस मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने का अनुरोध करती हूं।

Published: undefined

सुप्रिया सुले ने कहा, "सड़क, हवाई या नागरिक उड्डयन हो, पूरा परिवहन सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता का विषय है। मैं नितिन गडकरी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि वे खुले तौर पर सांसदों से सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कह रहे हैं। सड़क सुरक्षा उनकी प्राथमिकता रही है। हम सभी ने बुनियादी ढांचे और सुरक्षा में सुधार सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ काम करने की पूरी कोशिश की है।

Published: undefined

सुप्रिया सुले ने आगे कहा, दुर्भाग्य से, रेलवे और नागरिक उड्डयन में हमारा अनुभव चुनौतीपूर्ण रहा है। दुर्घटनाएं बहुत भयावह हैं। मैं इस पर संसद में चर्चा करने जा रही हूं। मैं अश्विनी वैष्णव से मिलने जा रही हूं। मुंबई में रेलवे का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है। भारत सरकार को बहुत प्रयास करने और पूरे भारत में रेलवे में सुरक्षा में सुधार करने की आवश्यकता है।

Published: undefined

सुले ने आगे कहा कि नागरिक उड्डयन एक बड़ी चेतावनी है। यह लंबे समय से गंभीर चिंता का विषय है। मैं भारत सरकार से श्वेत पत्र जारी करने का अनुरोध करती हूं। यह बहुत दर्दनाक है। मैं सराहना करती हूं कि कल अमित शाह और आज प्रधानमंत्री गए। पूरे देश और दुनिया ने मदद की है। भारत के लिए यह 24 घंटे बहुत मुश्किल रहे हैं। हम सभी बहुत दुखी हैं। विजय रूपाणी जी हम सभी के लिए एक अद्भुत सहयोगी रहे हैं।"

Published: undefined

बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे से पूरा देश सदमे में है। गुरुवार दोपहर करीब देढ़ बजे लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। यह विमान लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ सेकंड के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त होकर पास के रिहायशी इलाके में गिर गया। हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता विजय रूपाणी भी शामिल हैं। एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जिंदा बच पाया। हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है। सरकारी एजेंसियो ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined